शिमला,
पीएससीबी के तत्त्वावधान में एसजेवीएन, आरएचपीएस द्वारा आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी टूर्नामेन्ट का आयोजन 29 मार्च से 31 मार्तच क आरएचपीएस खेल मैदान, दत्तनगर में किया जा रहा है। कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अग्रवाल, परियोजना प्रमुख, एसडीएचईपी एवं सुनील चौधरी, परियोजना प्रमुख, एलएचईपी द्वारा एसजेवीएन ध्वज का ध्वजारोहण कर सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और आधिकारिक रूप से टूर्नामेन्ट के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शैलेश दत्त, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन द्वारा मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल का पारंपरिक शोल-टोपी से स्वागत किया गया व मोमेन्टो भेंट कर अभिवादन किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. वीवेक सुरीन द्वारा सुनील चौधरी, परियोजना प्रमुख, एलएचईपी का शोल-टोपी से स्वागत किया व मोमेन्टो भेंट कर अभिवादन किया गया। अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि टूर्नामेन्ट के आयोजन का लक्ष्य शारीरिक एवं मानसीक विकास को बढ़ावा देना है। उन्होने इस बात पर बल दिया कि कर्मचारियों को बढ़-चढ़ कर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर ही सफलता की पूंजी है। मुख्य अतिथि ने टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएँ दी।
इस टूर्नामेन्ट में विद्युत क्षेत्र उपकम की 08 टीमें यथा MOP, CEA, REC, BBMB, NHPC, PGCIL, THDC एवं मेजवान टीम SJVN भाग ले रही है। पहले दिन कुल 07 मैच लीग मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच SJVN VS CEA के मध्य हुआ एवं SJVN ने 67-9 से भारी जीत हासिल की। दूसरा मैच PGCIL VS REC के मध्य हुआ जिसमें PGCIL जीती। तीसरा मैच BBMB Vs THDC के मध्य हुआ जिसमें BBMB जीती। चौथा मैच MOP Vs NHPC के मध्य हुआ जिसमें NHPC ने जीत हासिल की।
दोपहर के बाद पांचवा मैच BBMB Vs CEA के मध्य हुआ जिसमें BBMB ने मैच जीता। छठा मैच PGCIL VS NHPC के मध्य हुआ जिसमें PGCIL ने मैच जीता। टूर्नामेंट के पहले दिन का अन्तिम मैच SJVN Vs THDC के मध्य हुआ एवं SJVN ने जीत हासिल की।
कबड्डी टूर्नामेन्ट के प्रथम दिवस के दौरान उपस्थित दर्शकगणों ने सभी मैचों का लुत्फ उठाया एवं सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।