आनी-
राजकीय महाविद्यालय आनी में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो नरेन्द्र पॉल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ कोच प्रेम पॉल एडवोकेट एसपी शर्मा तथा ललित मोहन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ एनसीसी एनएसएस टुकड़ियों के मार्च पास से हुआ। महाविद्यालय स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो भुवनेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों के लिए 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस 400 मीटर रेस एलॉन्ग जंपए हाई जंप जैवलिन थ्रो शॉट पुट डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। 100 मीटर रेस पुरुष वर्ग में अंकुश ने पहला सूरज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में पालिया स्वाति ने पहला रचना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद पुरुष वर्ग में कमलेश ने पहला और अंशुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद महिला वर्ग में रुकसाना ने पहला और संजना ने दूसरा स्थान हासिल किया। डिसकस थ्रो में सोनू स्मृति ने पहला तथा सलीम और विताशा ने दूसरा स्थान हासिल किया। भाला फेंक में सूरज और शालू ने पहला तथा कमलेश और मीनाक्षी ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि शॉट पुट थ्रो में अंशुल और रचना ने पहला और सलीम कशिश और पालिया स्वाति ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं 6 किलोमीटर पुरुष मैराथन में आर्यन मेहता ने पहला और कमलेश ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में बैस्ट एथलीट महिला पालिया स्वाति तथा बेस्ट एथलीट पुरुष अंशुल रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को खेलों में रुचि लेने और नशीले पदार्थों से दूर रहने की हिदायत दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक गैर शिक्षक कर्मचारी एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।