बिलासपुर
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल न0-। ई0 दिनेश कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि फीडर घागस के 11 केवी लाइन की रखरखाव और आवश्यक मुरम्मत हेतू सुंगल, सिहडा, नोग, छटोज जट्टा व आसपास के क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति 19 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से शाम से 5.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होने आम जनता से सहयोग का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।