Thursday, March 13, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर कॉलेज में एमबीए, एमसीए, एमए हिस्ट्री व पॉलिटिकल साईंस शुरू करने की घोषणा कीहमीरपुर डिग्री  कॉलेज में एमबीए, एमसीए, एमए हिस्ट्री व पॉलिटिकल साईंस शुरू होगी : सीएम सुक्खूगुणवत्तायुक्त तकनीकी जनशक्ति तैयार  करने में राजकीय सहस्‍त्राब्‍दी बहुतकनीकी संस्थान  चंबा उत्कृष्टनशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता  कार्यक्रम आयोजितहिमाचल प्रदेश  होम गार्ड्स थर्ड बटालियन की ओर से बुधवार को गोल पहाड़ी (अनोडल) में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया।भारतीय सेवा में अग्निवीर भर्ती  के लिए पंजीकरण शुरूउपायुक्त ने पैरा एथलीट सुनील कुमार को किया सम्मानितमणिनवी ठारवी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने आनी में किया चक्का  जाम अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बहाल हुआ मार्ग
-
देश

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का भव्य उद्घाटन

-
ब्यूरो 7018631199 | March 04, 2025 05:21 PM

 

झाकड़ी,

भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आज 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का अत्यंत हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक/ परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस,  आशुतोष बहुगुणा ने शिरकत की। 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 का थीम "सुरक्षा और स्वास्थ्य - भारत के लिए अति आवश्यक" है। इस अवसर पर एनजेएचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

विभागाध्यक्ष (यांत्रिकी अनुरक्षण)  ज्ञान चंद ठाकुर ने परंपरागत रूप से मुख्य अतिथि  आशुतोष बहुगुणा का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया, जिससे सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। बाद में मुख्य अतिथि ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाई, जिससे शून्य हानि संस्कृति को बढ़ावा देने और कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि  आशुतोष बहुगुणा द्वारा सेफ्टी मिरर (दर्पण) का उद्घाटन रहा । सेफ्टी मिरर एक उपकरण है जो "मेरी सुरक्षा, मेरी ज़िम्मेदारी" थीम पर आधारित है जिसे परियोजना में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा जिससे सभी को सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहने पर बल दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  आशुतोष बहुगुणा ने अपने संबोधन में सुरक्षा को संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि एक आदत होनी चाहिए। अगर हम सभी सुरक्षा को अपनी कार्यसंस्कृति का हिस्सा बना लें, तो न केवल दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, बल्कि उत्पादन क्षमता भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्कूली स्तर पर सुरक्षा पाठ्यक्रम शुरू किया जाना चाहिए ताकि बच्चों को कम उम्र से ही सुरक्षा प्रणालियों के विषय में जागरूक किया जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से नियमित आधार पर कर्मचारियों के साथ सुरक्षा प्रणालियों पर विचार विमर्श करने का आग्रह किया।

साथ ही उप कमांडेंट, सीआईएसएफ (झाकड़ी)  कौशलेंद्र सिंह ने भी सभी के साथ अपने विचार साझा किए व कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सुरक्षा मानकों का पालन करके किसी भी दुर्घटना को रोका जा सकता है।

सुरक्षा सप्ताह के तहत एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों को अपनाने की प्रेरणा दी गई। इसके बाद, कनिष्ठ अभियंता  संजू कुमार ने एक प्रेरणादायक सुरक्षा कविता प्रस्तुत की, जिसमें सुरक्षा के महत्व को सुंदर शब्दों में पिरोया गया था। साथ ही सीआईएसएफ के कांस्टेबल श्री पंकज सिंह ने एक गाने की मनमोहक प्रस्तुति दी जो सुरक्षा के संदेश से सुसज्जित थी। सीआईएसएफ की अग्निशमन टीम ने आपदा सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया तथा सभी को इसका डेमो भी दिया।

कार्यक्रम में प्रबंधक (सुरक्षा)  प्रद्युत सुंदर सामल ने सभी को गत वर्ष में हासिल की गई सुरक्षा विभाग की तमाम उपलब्धियों से अवगत करवाया जैसे कि लगातार 15 वर्षों से परियोजना का दुर्घटना रहित रिकॉर्ड को बरकरार रखना व 2024 में ग्लोबल ईएचएस सेफ्टी अवार्ड से एनजेएचपीएस को सम्मानित किया जाना शामिल है। अंत में उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में एनजेएचपीएस के सभी अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ सीआईएसएफ की अग्निशमन टीम, अनुबंधित कर्मी भी मौजूद रहे।

एनजेएचपीएस में 54वें सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 4 मार्च से 10 मार्च, 2025 तक किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न अन्य जागरूकता कार्यक्रमों और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन जारी रहेगा।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और देश खबरें
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने 7200 मिलियन यूनिट का दूसरा सबसे तीव्र ऊर्जा उत्पादन का नया कीर्तिमान रचा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day): डॉ विनोद नाथ भारत की सुस्त न्याय व्यवस्था: डॉ विनोद नाथ एसजेवीएन के सामाजिक दायित्व नीति के तहत रामपुर आरएचपीएस, बायल द्वारा ग्राम पंचायत दत्तनगर में स्वच्छता जागरूकता शिविर आयोजित बसंत पंचमी: डॉ विनोद नाथ एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से एनजेएचपीएस द्वारा गॉव झाकड़ी में स्वच्छता जागरूकता कैंप आयोजित NJHPS ने 7000 मिलियन यूनिट्स दूसरी सबसे तीव्रता से उत्पादन कर कीर्तिमान किया स्थापित नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया सीआईएसएफ को मिली पहली महिला बटालियन देव दीवाली और गुरुपर्व: प्रो० विनोद नाथ
-
-
Total Visitor : 1,71,97,559
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy