इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व को बहुत–बहुत बधाई
बिलासपुर :
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत समारोह में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को तीन-तीन बार देश के नेतृत्व का अवसर दिया। देश भर के ज्यादातर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और हमारे सहयोगी दलों की सरकार रही लेकिन दिल्ली में रहकर भी दिल्ली हमसे दूर थी। दिल में हमेशा एक टीस रही कि देश की राजधानी में हम क्यों नहीं हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जगत प्रकाश नेता के नेतृत्व में यह खुशी हमें मिली। इस विजय श्री में हिमाचल के बेटे का भी बहुत योगदान है, इससे यह खुशी और भी बड़ी हो जाती है। इस जीत के लिए दिल्ली की देव तुल्य जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व, कर्मठ कार्यकर्ताओं का भी आभार जिनकी मेहनत से हमें यह अवसर मिला है।
जयराम ठाकुरन ने कहा कि देश के लोगों ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को नेतृत्व का अवसर ही नहीं दिया बल्कि आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को उनके झूठ और फरेब की राजनीति को नकार दिया। अभी हिमाचल से भी यही आवाज आ रही है हिमाचल के लोग भी कह रहे हैं कि यह सरकार आम आदमी के सरोकार से बहुत दूर हो गई है। 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया और प्रदेश में हमारे बुजुर्गों की पेंशन नहीं आई है। लोग हमसे कह रहे हैं की यह मुद्दा विधानसभा में आप उठाइए और हमें पेंशन जल्दी से जल्दी दिलवाइए। समस्या यह है कि विधानसभा में कौन-कौन से मुद्दे उठाए जाएं। आज पूरा प्रदेश सरकार से त्रस्त है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान सुक्खू सरकार के कारनामों की वजह से हमारा छोटा सा प्रदेश हमेशा देश भर के मीडिया की सुर्खियों में रहती है। सरकार की नजर अब सनातन विरोध के बाद सनातन की आस्था के केंद्र कहे जाने वाले मंदिरों पर है, मंदिरों की प्रॉपर्टी पर है। वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है और समोसा जैसी चीजों को लेकर सीआईडी जांच करवाने को महत्व देने वाली है। प्रदेश में आज हर वर्ग सरकार के कारणों की वजह से सड़कों पर हैं और सरकार अपने मित्रों के सुख सुविधा से बाहर की बातें नहीं सोच पा रही है।