रामपुर बुशहर,
रामपुर में रही होली की धूम बड़े हर्षोल्लास से मनायागया होली उत्सव। रामपुर के विभिन्न वार्डों में होलीउत्सव की धूम रही। लोगों ने कहीं पर नाटियों डाल काजश्न मनाया तो कही युवाओं ने सरेआम सड़कों पर डीजे लगा कर नाच गाना कर मनोंरंजन किया।
उल्लेखनीय है कि होली के दूसरे दिन यानी कल सेरामपुर के दरबार मैदान में फाग उत्सव की शुरुआतहोगी जिसमें क्षेत्र के अलावा कुल्लू आदि से दर्जनों देवताशिरकत करेंगे। जिला स्तरीय यह उत्सव चार दिनों तकचलेगा।
गौर हो कि सदियों से चले आ रहे फाग मेले में रामपुरबुशहर, किन्नौर और कुल्लू की संस्कृति की झलक देखनेको मिलती है। रंग बिरंगे परिधानों मे सजे लोग जबअपने पारंपारिक भेष भूषा में नाटी की प्रस्तुति करते हैतों समा कुछ और ही होता है।बताते चलें कि जब संचार की आधुनिक सुविधाएंउपलब्ध नहीं थी तो साल में एक बार फाग मेले के दौरानही लोग अपने परिजनों और मित्रों को फाग मेले में हीमिला करते थे और फिर मौढ़ी के आदान प्रदान से एकदूसरे के दुख सुख बांटे जाते थे। मौढ़ी जो कि गेहूं,चावल, अखरोट, बादाम, नारियल, गुड़, दाख आदि कोमिला कर बनाया जाने वाला एक पौष्टिक आहार होताहै। फाग मेले के लिए विशेष तौर पर तैयार कर अपनेपरिजनों को भेंट स्वरूप दिया जाता है। हालांकि यहप्रथा अब दम तोड़ रही है लेकिन पुराने लोग आज भीइस प्रथा को जिंदा रखे हुए हैं।