आनी,
आनी क्षेत्र के नित्थर में आयोजित स्थानीय अधिष्ठात्री माता भुबनेश्वरी के सम्मान में ठिरशु मेला धूमधाम के साथ मनाया गया। मेले की
सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू के मशहूर लोक गायक रमेशा ठाकुर और शिमला जिला के
मशहूर मॉडर्न फोक सिंगर ऐसी भारद्वाज ने अपने मधुर गीतों से नित्थर के
दर्शकों को खूब झुमाया।यह संध्या हेवन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप की ओर
से प्रायोजित की गई।संध्या के स्टार नाइट मे सिंगर खेम राज, वॉयस ऑफ कुल्लू
रमना भारती, वरुण, ने अपनी युवा आवाज से खूब समा बांधा। डांस कुल्लू डांस से
नेन्सी शर्मा ने अपने डांस की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं
कॉमेडियन प्रिंस गर्ग ने अपने हास्य किरदार से लोगों को खूब लोटपोट किया।
संध्या के स्टार सिंगर ए सी भारद्वाज, और रमेश ठाकुर ने पहाड़ी, हिंदी व
पंजाबी गानों से दर्शकों को झुमाकर खूब वाहवाही लूटी। संध्या के मुख्य
अतिथि हेवन ग्रुप के सीएमडी जितेंद्र ठाकुर ने लोगों को ठिरशु मेले की बधाई
देते हुए कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं,जिन्हें संजोय
रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण मेले का स्वरूप यंहा के
ग्रामीणों के पहरावे और देव परम्परा से साफ़ झलकता हैं।उन्होंने कहा कि
ग्रामीणों मेलों के प्रोत्साहन के लिए हेवन इंडिया द्वारा यथा सम्भव सहायता
प्रदान की जाएगी।