नेरवा,
चौपाल के छोटे से गाँव बोधना के सात वर्षीय द्रोण की कलाकारी को देख हर कोई दंग रह जाता है ! इस नन्हें कलाकार में ड्रम बीटिंग का ऐसा हुनर है कि बड़े बड़े उस्ताद इसके आगे पानी भरते नजर आते हैं ! राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट एडवर्ड स्कूल में तीसरी कक्षा का यह छात्र कला के क्षेत्र में आसमान की बुलंदियों पर है ! द्रोण ने ड्रम बीटिंग,केसियो प्लेइंग व सिंगिंग में इस छोटी सी उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिया है जो किसी भी कलाकार का सपना होता है ! इस मुकाम तक पंहुचने के लिए कलाकारों की उम्र बीत जाती है,परन्तु कला के प्रति जूनून ने उसे बुलंदियों पर पंहुचा दिया है ! द्रोण पिछले दो सालों से ड्रम बीटिंग से जुड़ा है व इसके लिए उसे बीते साल देश के सबसे बड़े पुरस्कार इंडियन आइकॉन अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है ! मई में द्रोण के नाम एक और उपलब्धि उस समय जुड़ गई जब उसे ड्रम बीटिंग,कैसियो प्लेइंग और एक्टिंग के लिए इंडिया स्टार प्रॉउड 2019 से नवाजा गया ! द्रोण रोहित ग्रोवर निर्देशित फिल्म गूगल में भी लीड रोल निभा चुका है ! इसके आलावा यह नन्हा हुनरबाज प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण के लिए गुजरात से चलने वाले तिरंगा कैम्पेन से भी जुड़ा हुआ है ! वह सनी शर्मा की सोंग अल्बम राज में भी अभिनय कर नाम कमा चुका है ! इन दिनों वह अन्य विधाओं के साथ साथ गायन का अभ्यास कर रहा है ! द्रोण के पिता धर्मेंद्र चंदेल ने बताया कि द्रोण इन दिनों अपनी ऑडियो और वीडियो अल्बम की तैयारी में लगा हुआ है, यह अल्बम इस साल के अंत तक मार्किट में आ जाएगी ! द्रोण के पिता धर्मेंद्र चंदेल ने बताया कि द्रोण की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए उन्हों ने उसकी पूरी दिनचर्या निर्धारित की हुई है ! उसे अभी से स्टेज शो और कई दुसरे इवेंट्स के ऑफर आने शुरू हो गए है,परन्तु उसकी पढ़ाई के चलते अभी तक इन ऑफर को ठुकराना पड़ा है ! द्रोण का सपना बड़ा हो कर प्रशासनिक अधिकारी अथवा बॉलीवुड कलाकार बनना है !