15 अंकों का होगा इंटरव्यू
हमीरपुर ,
पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 30 सितंबर से इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके अब साक्षात्कार टैस्ट होंगे। साक्षात्कार टैस्ट 15 अंकों का होगा। साक्षात्कार टैस्ट और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर कांस्टेबल के पदों पर मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कुल 2522 अभ्यर्थियों में से 2465 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। इनमें से 769 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर ली है जबकि 1696 अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया गया है। इस बारे में एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पुलिस में भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद अब 30 सितंबर से व्यक्तित्व परीक्षण ( इंटरव्यू) शुरू होंगे। इस बारे में निर्धारित कार्यक्रम शीघ्र ही जारी किया जाएगा।