हमीरपुर,
मौक़ा था शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग हमीरपुर की ओर से बचत भवन में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा0 डेजी ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि राज्य बाल अधिकार संरक्षण की अध्यक्ष वंदना योगी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यशाला के बाद लंच का आयोजन हमीरपुर के प्रसिद्ध सूरज स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट में किया गया। इस मौक़े पर संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास तथा सहायक निदेशक डा0 सीमा कटोच, डीएसपी रेणु शर्मा , जिला परिषद सदस्य वीना कपिल सहित कई महिलायें मौजूद रही। सभी प्रतिष्ठित महिलाओं ने सूरज स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट की सर्विस की जमकर तारीफ़ की । डेजी शर्मा ने कहा कि हमीरपुर नगर के लोगों के लिए यह गौरव का विषय है कि सूरज स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट एक ही छ्त्त के नीचे हाई क्वालिटी की मिठाईयों के साथ साथ रेस्टोरेंट की सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने सूरज स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट के स्टाफ़ द्वारा स्वच्छता को लेकर दिखाई जागरूकता पर प्रशंसा व्यक्त की।उन्होंने स्वादिष्ट एवं हेल्दी लंच के लिए सूरज स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट के एमडी अशोक धमीजा का धन्यवाद किया एवं गुणवता को बनाए रखने के लिए शुभकामनायें दी।
वहीं अशोक धमीजा ने बताया कि वह करीब 32 साल से हमीरपुर में कारोबार कर रहे हैं। हमीरपुर के लोग उनके सुख-दुख में पूरा साथ देते हैं। उन्होंने जो भी कारोबार किया, उसमें पहले गुणवत्ता को देखते हैं। सूरज स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट उनका एक सपना था जिसे वह अपने वर्करों की मदद से साकार कर रहे हैं।