मनोरंजन
सितम्बर 27 को आएगा कलाकार प्रिंस गर्ग का 'नुरपरे दी नेहा' गाना
-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | September 25, 2019 08:33 PM
देहरा,
मशहूर हास्यकलाकर एव संगीतकार प्रिंस गर्ग ने बुधवार को प्रेस विज्ञापित के माध्यम से कहा कि लोगो के प्यार और दुआओं की बदौलत उनका नया गाना जल्द ही प्रक्षेपण होने जा रहा है वहीं कलाकार प्रिंस गर्ग ने बताया कि उनका गाना ' नुरपरे दी नेहा ' 27 सितम्बर को 'आइसुर' यूट्यूब चैनल पर लांच किया जाएगा । वहीं बताते चलें कि इस गाने की शूटिंग कांगड़ा जिले के नूरपुर में की गई है । प्रिंस गर्ग का कहना है कि पहले भी उनका एक गाना 'मेहनतान' सब के बीच आ चुका है जिसे अच्छा खासा जनता का प्यार मिला था । बताते चलें कि प्रिंस गर्ग प्रदेश की बहुत ही नामी हस्ती हैं जिन्होंने अपनी हास्य की कलाकारी से देश -प्रदेश में नाम चमकाया हुआ है ओर तोह ओर गर्ग जी एक बेहतरीन संगीतकार के रूप में भी उभर रहे हैं ।
हास्यकलाकर प्रिंस गर्ग ने बताया कि 'नुरपुरे दी नेहा ' गाना 'आइसुर स्टूडियोज' के लेबल तले लांच हो रहा है । गाने को म्यूजिक ओर कंपोज़ अंकित बरार द्वारा किया गया है ।
-
-