देहरा,
27 सितम्बर को लांच हुआ कलाकार प्रिंस गर्ग का गाना 'नूरपुरे दी नेहा' लोगो को खासा अच्छा लग रहा है । 'आइसुर स्टूडियो' के बैनर तले यूट्यूब पे लांच हुए 'नूरपरे दी नेहा 'गाने को अभी तक करीब 33000 हजार लोगों ने देख लिया है वहीं बताते चलें कि प्रिंस गर्ग अपनी हास्यकलाकारी के लिए प्रसिद्ध हैं परंतु प्रिंस गर्ग की गायन में भी बहुत दिलचस्पी है । इसी के चलते प्रिंस गर्ग ने यह गाना 27 सितम्बर को लांच किया । प्रिंस गर्ग के फैंस के बीच उनके गाने को लेकर खासा उत्साह देखा गया जैसे ही गर्ग जी का गाना 'नूरपरे दी नेहा' गाना लांच हुआ तोह उनके फैंस ने सोशल मीडिया ऐप 'टिक टोक ' पर भी वीडियो बनाना शुरू कर दिया । वहीं बताते चलें कि प्रिंस गर्ग एक नामी हस्ती है जिन्होंने हास्यकलाकारी के साथ- साथ गायन में भी अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दी है ।बता दें कि प्रिंस गर्ग देश के प्रथम गांव परागपुर-गरली के निवासी हैं । इस गाने के सफल लांच के संधर्भ में 'हिमालयन अपडेट ' के पत्रकार विनायक ठाकुर ने प्रिंस गर्ग से फ़ोन पे बात की जिसमें उन्होंने बताया कि इस गाने के सफल लांच के लिए वह सभी टीम मेंबर्स का धन्यवाद करते हैं और उन्होंने कहा कि उनके फैंस उन्हें ऐसे ही प्रोत्साहित करते रहें ।