रामपुर बुशहर,
श्रम विभाग रामपुर बुशहर द्वारा राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित पेंशन सप्ताह के तहत रामपुर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों व दुकानदारों को राष्ट्रीय पेंशन योजना के विषय मे जानकारी दी गई। अभियान में श्रम अधिकारी रामपुर बुशहर मुकेश सांख्यान और सुरजीत शर्मा तथा हि० प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की तरफ से आदित्य चौहान ने व्यापारियों तथा स्वरोजगारियों को जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष तथा सालाना कारोबार 1.5 करोड़ से कम हो तथा टैक्स देयी न हो, व ESIC, EPFO में दर्ज न हो। मजदूरों व किसानों को भी पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। यह योजना आप विभाग या कॉमन सर्विस सेंटर से भी प्राप्त कर सकते हैं।