आनी,
हिमाचल में सुकेती रिदम की खूब धूम मची है।28जनवरी को एसएमएस चवासी प्रोडक्शन की एक एलबम लॉन्च हुई, जिसका नाम सुकेती रिदम है ।
एलबम में भले ही पुराने गीतों को गाया गया हो ,लेकिन सुकेती वाद्य यंत्रों के साथ इस एलबम में और
भी ज्यादा चार चांद लग गए हैं।
एसएमएस चवासी प्रोडक्शन के संजय व श्याम ठाकुर ने बताया कि इस एलबम मै सारे गीत संजीता ठाकुर द्वारा गाए गए है और गाने में संगीत दिया है "सीता राम खाशिया" फेम संजय ठाकुर जी ने।
इस एलबम को पवन ठाकुर द्वारा फिल्माया गया है ।
एसएमएस चुवासी ने सुकेती वाद्ययंत्र में जो भी गीत निकालें, वह सभी संगीत प्रेमियों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसन्द किए गए।बताते चलें कि सुकेती रिदम की विवर्जशिप भी 3 दिन में 90000 प्लस पहुंच गई है। संजीता ठाकुर की यह एलबम पहले दो बार सुकेती रिदम को छोड़ कर अन्य पहाड़ी रिदम मै बनाई थी लेकिन हिमाचल के सुप्रसिद्ध शहनाई वादक सुराजमनी जी के कहने पर इस रिदम को
बदलकर सूकेती में कर दिया है,जिसने हिमाचल में धमाल मचा दिया है।एलबम की इस अपार सफलता के लिए एसएमएस चवासी प्रोडक्शन के संजय ठाकुर जी ने प्रदेश के सुप्रसिद्ध शहनाई बादक सुरजमनी को बधाई दी है।