उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया धरना, पूरे सत्र तक चलेगा धरना
शिमला,
न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। तीन मार्च को संघ ने अम्बेडकर चौक चौड़ा मैदान में पेंसन व्रत पर बैठा था जिसमे सरकार से बजट में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की गई थी। लेकिन व्रत का कोई फल न मिलने पर आज से संघ उपायुक्त कार्यालय के बाहर पूरे सत्र तक प्रदर्शन करेगा।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि संघ ने 3 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पेंशन व्रत किया था जिसमें 6 मार्च को पेश होने वाले बजट में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया है। सरकार ने कोरोना काल मे कर्मचारियों का डीए रोक दिया, समय पर सैलरी नही दी गई। दूसरी और माननीयों ने अपनी सैलरी स्वेच्छा से त्यागी थी उनकी पूरी सैलरी बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की और कोई ध्यान नही दे रही बल्कि कर्मचारी विरोधी निर्णय लिए जा रहे हैं। जिसके बाद कर्मचारियों को सड़क पर आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सत्र के खत्म होने तक चलेगा और उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।