शिमला,
देश व प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। जिससे देश के कई राज्यों में लॉक डाउनव अन्य बंदिशें लगाई गई है। राजधानी शिमला में भी दो दिन तक बाजार, व दफ्तर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिससे लोगो में फिर से लॉक डाउन का भय पैदा हो गया है। शिमला में कार्य कर बाहरी राज्यों के मजदूरों ने भी घर वापसी शुरू कर दी है।
शिमला से पलायन कर रहे मजदूरों का कहना है कि कोरोना के चलते कार्य ठप्प हो गया है। दो दिन के बंद के बाद सरकार लॉक डाउन भी लगा सकती है। पिछले साल भी लॉक डाउन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था दौबारा ऐसा न हो इसलिए समय रहते निकलना ही उचित होगा। मजदूरों का कहना है कि सरकार उन्हें दिलासे तो देती है लेकिन फिर होता कुछ नही है।