परिवार के लिए 2 लाख रूपए की मदद
लुधियाना,
10 वर्षीय वंश सिंह, जिसकी अपने परिवार की मदद के लिए सड़कों पर जुराबें बेचने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने पंजाब सरकार की तरफ से उसकी शिक्षा में पूरी सहायता का ऐलान किया है, साथ ही तत्काल रूप से 2 लाख रुपये की मदद मुहैया करवाई है, मुख्यमंत्री ने लुधियाना के डीसी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वंश दोबारा अपना स्कूल ज्वाइन करे और उसकी पढ़ाई का सारा खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाए, मुख्यमंत्री ने वंश और उसके परिवार से वीडियो कॉल पर बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं, जिसमें 10 साल का वंश सिंह एक कार वाले से 100 रुपये की लागत वाली वस्तु के लिए 50 रुपये ज्यादा लेने से इनकार करता है, जिस देख कर लोग उसकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं, वंश के पिता परमजीत भी जुराबे बेचने का काम करते है और मां रानी घर संभालती हैं। वंश की तीन बहनें और एक बड़ा भाई हैं, जोकि हैबोवाल में किराए के मकान में रहते हैं।