नेरवा,
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण के दुसरे चरण में चौपाल की विभिन्न ग्राम पंचायतों की 240 गृहणियों को चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने गैस कनेक्शन वितरित किये ! खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक चौपाल मुनीश राणा ने जानकारी दी कि पहले चरण में 160 गृहणियों को इस योजना के तहत पात्र गृहणियों को गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं ! चौपाल की 54 में से 42 पंचायतों में इस योजना के लिए पात्र गृहणियों को चुना गया था ! इस वित् वर्ष के लिए 400 गृहणियों को गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य था जोकि पूरा कर लिया गया है ! बची हुई 12 ग्राम पंचायतों से पात्र गृहणियों की सूची मंगवाई गई है ! चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को लकड़ी एवं उपलों के धुंए से निजात दिलवाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना,जबकि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरित किये जा रहे हैं ! गृहणी सुविधा योजना का इस वित् वर्ष का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है ! परन्तु इसमें बची हुई 12 पंचायतों के आलावा चयनित पंचायतों में भी कुछ पात्र गृहणियां इस योजना से वंचित रह गई हैं ! इन गृहणियों को योजना का लाभ इसी वित् वर्ष में दिलवाने हेतु मुख्य मंत्री से आग्रह किया जाएगा ! एजेंसी चौपाल के इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा ने मौजूद गृहणियों गैस ईंधन का इस्तेमाल करते समय कुछ आवश्यक सावधानिया बरतने की हिदायत दी ! उन्हों ने कहा कि गैस सिलेंडर को कभी भी जमीन पर न रखें,इसे किसी स्टैंड पर ही रखें ! गैस चूल्हें पर कार्य पूरा हो जाने के बाद गैस के रेगुलेटर को बंद कर दें व यदि रसोईघर में गैस की बदबू आ रही हो तो बिजली के स्विथों को ऑन ऑफ न करें एवं हो सके तो रसोई में कार्य करते हुए सूती वस्त्र ही पहनें !