Tuesday, January 21, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषाई अध्यापक संघ ने शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग से पुनः उठाई मांगसुरेन्द्र शौरी ने किया जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का दौरा।गेयटी थिएटर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस : अनुपम कश्यप भूतपूर्व सैनिक वीर नर्स और सैनिक आश्रित परिवारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज समीरपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से की मुलाकातशिमला के मंदिरों की बनेगी वेबसाइट : अनुपम कश्यप भारतीय जनता पार्टी द्वारा सर्किट हाउस में रविवार को संविधान गौरव अभियान का शुभारम्भ किया गया ! टौणी देवी में टूटे लिंक रोड का जायजा लेने  पहुंचे एनएचएआई के अधिकारीएसजेबीएन फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को पोषक खाद्य सामग्री वितरित की
-
धर्म संस्कृति

अंतराष्ट्रीय लवी मेले के लिए प्लाट आबंटन 5 नवम्बर से

-
October 24, 2018 07:00 PM

 

रामपुर बुशहर,

अंतराष्ट्रीय लवी मेले को लेकर एनएच 05 से लेकर ग्राउंड तक 5 नवम्बर से प्लाट आबंटन का कार्य रामपुर प्रशासन द्वारा शुरू किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन ने रेट निर्धारित कर दिए है। एसडीएम रामपुर नरेन्द्र चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्लाट के रेट एनएच में इंदिरा मार्केट से गौरा रोड़ तक 2 हजार से 5 हजार के बीच में रखे गए है। इससे आगे लवी मेला गेट तक 8 हजार की राशि रखी गई है। यदि इसके उपरांत कोई व्याक्ति प्लाट की ज्यादा बोली लगाते हैं तो उसी दौरान उसे यह प्लाट दिया जाएगा। इसके साथ ग्राउंड के 18 हजार रूपए से प्लाट देने शुरू कर दिए जाएंगे। इसके साथ ग्राउंड के प्लाट का मिनीमम किराया 18 , 25, 50 हजार तक रहेगा।

एसडीएम ने कहा कि ग्राउंड की आक्शन 8 नवम्बर से शुरू होगी। इसके साथ डोल व झृले के टेंडर तीन नवम्बर को खोल दिए जाएंगे। इसके साथ बिजली के रेट भी निधारीत किए गए है जिसमें हर दिन का एक बल्ब का 45 रूपए लिए जाएंगे। प्लाट लेने वाले व्यापारियों को अपने साथ आधार कार्ड या पेन कार्ड लाने आवश्यक है। इसके साथ पास्पोर्ट साई फोटो भी लाने आवश्यक है। व्यापारी को प्लाट की पुरी राशि एडवासं में ही देनी पड़ेगी। एसडीएम ने यह भी कहा कि इस बार दो से ज्यादा प्लाट एक व्यापारी को नहीं दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ सबलेट करने वालों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी। एसडीएम रामपुर ने व्यापारियों से अपील की है कि इस बार प्लाट के रेट सस्ते कर दिए गए है  इसके साथ व्यापारी भी अपने सामान के रेट सही रखें जिससे गांव के लोगों को राहत मिल सके। एसडीएम नरेन्द्र चौहान ने कहा कि इस बार प्लाट आबंटन में पादर्शिता लाई जा रही है। जिससे व्यापारी लोगों को भी दलालों से राहत मिलेगी।

 


"किन्नोरी मार्केट में किन्नौर की ही ड्राईफ्रटस व अन्य बस्तुएं रखी जानी चाहिए लोगों का आरोप है कि किन्नौर के लोग अफगानी स्थान से आए ड्राईफ्रुट लाकर यहां के लोगों को बेवकुफ बनाने का काम करते है। लोग देश व प्रदेश से किन्नौर की मार्केश से सामान लेगने के लिए आते है। लेकिन कुछ व्यापारी बहार का सामान बेचने में कोई कसर नरहीं छाड़ते। इन पर भी प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखनी चाहिए"


"लवी मेले में सास्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकार अपने अडीशन के लिए 1 नवम्बर  तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद 3 व 4 नवम्बर को पांच बजे तक आडीशन करवाए जाएंगे। अडिशन बुशहर सदन में करवाए जाएंगे। एंकरिंग करने वालों के लिए अडिशन की कोई व्यवस्था नहीं रखी गई है"

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और धर्म संस्कृति खबरें
पवित्र देव स्थल चूड़धार शिरगुल महाराज मंदिर में कुरुड़ स्थापना शांत महायज्ञ देवी देवताओं की उपस्थिति में कुरुड़ स्थापना के साथ चूड़धार में धार्मिक आयोजन देवपरम्परा के साथ सम्पन्न हुआ। आनी के शमशरी महादेव मंदिर शमशर और आनी बाजार में 22 जुलाई को होगा भव्य आयोजन 60 वर्षों के बाद रघुपूर गढ के ऐतिहासिक दौरे पर जाऐंगें कुंईरी महादेव व्यास ऋषि* स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की 15 जून को देवता साहिब  पंचवीर जाएंगे रघुपुरगढ़ यात्रा पर 21 जून को 11 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा आयुष विभाग आनी  के ठोगी गाँव में माहूँनाग मेले की धूम आ जाओ माँ दिल घबराये देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए पर झूम उठे भक्त विशु मेला पबास जिसमे आपके पांशी दल ननाहर बनाम शाठी दल मझारठी को आंमत्रित किया जा रहा है जिला स्तरीय आनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली फोक  सिंगर ए.सी भारद्वाज. सुरेश शर्मा. हनी नेगी. राज ठाकुर. तथा शेर सिंह कौशल ने अपनी गायकी से  लूटा आनी वासियों का दिल
-
-
Total Visitor : 1,70,60,218
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy