दिसंबर 2022 तिमाही के लिए बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए 167वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित
शिमला,
दिसंबर 2022 तिमाही के लिए बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए 167वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की अध्यक्षता करते हुए यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र कुमार साबू ने कहा
. आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति में मुद्रास्फीति को 4% तक नीचे लाने का लक्ष्य रखा है और लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए आरबीआई ने 8 फरवरी, 2023 को रेपो दर में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है, जो कुल मिलाकर 6.50% है।
उन्होन कहा जहां तक हिमाचल प्रदेश राज्य का संबंध है, वर्ष की तीन तिमाहियों में अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इन तीन तिमाहियों के दौरान विभिन बेंको ने हिमाचल प्रदेश में 42 नई शाखाएं और 33 एटीएम खोले हैं; बैंको की कुल जमा राशि में 9847 करोड़ रुपये की और अग्रिम में रु. 4269 करोड़ की वृद्धि हुई है ।
उन्होन आगे कहा वार्षिक ऋण लक्ष्यों (ACP) का संबंध है, दिसंबर तिमाही तक बैंकों ने अपने कुल लक्ष्य 33507 करोड़ में से 30083 करोड़ (90%) लक्ष्य पूरा किया है, जिसमें से 19096 करोड़ (67%) प्राइऑरटी सेक्टर और 10987 करोड़ (211%) नॉन प्राइऑरटी सेक्टर लक्ष्यों को हासिल किया गया है।
बैठक में अक्षय सूद, सचिव वित्त हि. प्र. सरकार,
आर.एस. अमर क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक
विवेक पठानिया महाप्रबंधक नाबार्ड, प्रदीप आनन्द केशरी उप महाप्रबंधक एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर समिति मुख्य रूप से शामिल रहे।