शिमला
अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल ने किया।
इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनता को झूमने पर विवश किया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके हिमाचल प्रदेश पुलिस के बैंड हारमनी ऑफ़ पाइंस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त, गायक लोकेन्द्र चौहान, अभिज्ञा बैंड, गोपाल शर्मा और हनी नेगी ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
02 जून का यह होगा कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दूसरे दिन स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा मुख्य अतिथि होंगे और संध्या का मुख्य आकर्षण नाटी किंग कुलदीप शर्मा होंगे। अन्य कलाकारों में काका राम ठाकुर एवं गीता भारद्वाज भी शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त 02 जून को दिनभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएँगी जिसमें मुख्यतः गेयटी थिएटर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, एवं उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
नवोदित कलाकारों के लिए 03 जून को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंच पर ही ऑडिशन आयोजित किए जाएँगे।