शिमला,
राजधानी शिमला के वार्ड नंबर 1 भराड़ी में कूड़ा आपको हर जगह बिखरा मिल जाएगा। या यूं कहें स्वच्छता अभियान की सरेआम उड़ रही धज्जियां।स्थानीय लोगों का कहना है कि सहव सोसाइटी के कर्मचारी कूड़े का रखरखाव सही तरीके से नहीं कर रहे हैं दूसरी ओर बंदरों ने भराड़ी में आतंक मचा रखा है। बच्चों और औरतों का निकलना तो बिल्कुल मुश्किल हो रखा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जितना मर्जी सहब सोसाइटी के कर्मचारियों को भोले उनके कान में बिल्कुल भी जूं नहीं रेंगती। सनी लोगों का कहना है कि हर जगह कूड़ा बिखरा हुआ नजर आ रहा है जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है तथा बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मसले का तुरंत समाधान करने की गुजारिश करी है।