महिला थाना बिलासपुर में दर्ज हुई एफआईआर
पत्नी पर एबॉर्शन करवाने का दबाव, जान से मारने की धमकी
शिमला,
हमीरपुर जिला के भोरंज थाने के बस्सी कस्बे के चार आरोपियों के खिलाफ बिलासपुर के महिला थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर दर्ज होने से पहले आरोपियों में से एक आरोपी ने मीडिया की धौंस दिखाते हुए खूब हंगामा किया। यहां तक कह दिया गया कि मैं मीडिया से हूं पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। आरोपी पति, जेठ, जेठानी तथा जेठानी की मां के खिलाफ बिलासपुर महिला थाना में एफआईआर नंबर 09/2023 आईपीसी की सेक्शन 498-a,504, 506, 34 के तहत दर्ज है। शिकायतकर्ता बरमाना ( बिलासपुर) से है जिसने चारों आरोपियों पर दहेज के लिए तंग करने, मारपीट, जान से मारने की धमकी और पेट में पल रहे साढ़े चार माह के भ्रूण को गिराने का दबाव बनाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने भी तुरंत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता को उम्मीद है कि पुलिस बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।