शिमला,
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले के बाद युवा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से उम्मीदें लगाए बैठे हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में भी धांधली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा गया है। जिसमें पेपर लीक को लेकर कई गंभीर आरोप आयोग में बैठे अफसरों पर लगाए गए हैं। इस खत में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन यदि इस लेटर में लगाए आरोप सत्य पाए जाते हैं। तो प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ किस तरह का धोखा हो रहा है जो रोजगार की आस लगाए बैठे हैं।