रायगढ़,
भरत साहित्य मंडल लोहरसिंह, रायगढ़ के तत्वावधान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर्व के उपलक्ष्य में आभासी काव्य गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें देश भर के नामचीन वरिष्ठ और नवोदित कवि- कवयत्रियों ने दो घंटे तक देशभक्ति से शराबोर और ओजपूर्ण काव्य रसधार प्रवाहित किया और शब्दपुष्पों से मांँ भारती तथा शहीदों को नमन किया। आज के काव्य गोष्ठी में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देने वाले काव्यकार थे ।
भरत लाल नायक बाबूजी ,आनंद कुमार त्रिवेदी आनंद ,अंजना सिंह, प्रीति शर्मा, नेतराम राठिया, ज्योत्सना भरत कन्नौजे, डा. के पी श्रीवास्तव, नरेश लाभ, निर्भय गुप्ता, कृष्णा पटेल, रमेश द्विवेदी ,डा. पंकजवासिनी ,शांतनु साय,सीताराम पटेल, रामकुमार पटेल ,गणेशराम राठिया, जनक राम पटेल, ममता रथ, करुणा कुमार नायक।
सभी ने अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्र के वर्तमान हालातों पर चिंतन किया और सारगर्भित संदेश दिया।