शिमला,
सोनू चौहान का लिखा गाना लॉयल पार्टनर 2 a.m यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है । के एस पी रिकॉर्ड्स के बैनर तले आज यह गाना रिलीज हुआ है। यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा सोनू चौहान का लिखा गाना।
पेसे से सोनू चौहान हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं और एक्टिंग और गाने लिखना उनका शौक है।
सोनू चौहान बताते हैं इस गाने को लिखने के लिए उन्हें काफी समय लगा। सोनू चौहान ने बताया कि यह गाना उन्होंने खुद लिखा है और इसमें लिरिक्स भी उन्हीं के ही हैं और यह गाना जो बनाया गया है आज कल के दौर में लड़का लड़की के रिलेशन होते हैं गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड उनके ऊपर यह गाना आधारित है। इस गाने में आवाज दी है अमन ने। सोनू चौहान बताते हैं कि गाना 2019 में लिखना उन्होंने शुरू किया था और किन्हीं कारण बस 2021 में गाना रिलीज नहीं हो पाया और कोविड का दौर भी उसे समय चल रहा था।
हिमालयन अपडेट से बात करते हुए सोनू चौहान ने बताया कि वह सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हीं की तरह कलाई पर ब्रेसलेट भी पहनते हैं और उन्हे फॉलो भी करते हैं। सोनू चौहान आगे बताते हैं कि उन्हें बड़ी खुशी है कि उनका पहला गाना उनके द्वारा लिखा उनके द्वारा लिरिक्स दिए जिस गाने में वह आज रिलीज हुआ है और आगे भी हम और प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं सोनू चौहान ने आम जनता से गाने को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करने की भी अपील की।