शिमला,
इंग्लैंड की सांस्कृतिक संस्था 'संगम' ने 15 सितंबर को भारत की सांस्कृतिक शाखा द्वारा प्रतिष्ठित नेहरू सेंटर, लंदन में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया।
इस कवि सम्मेलन में 12 ब्रिटिश मूल के भारतीय युवाओं ने कविताएँ और भाषण सुनाये और सभा में उपस्थित दशकों से खूब तालियां बटोरी।
इस कार्यक्रम में दीपक चौधरी (संस्कृति मंत्री, भारतीय उच्चायोग), वीरेंद्र शर्मा (संसद सदस्य) शामिल हुए। सुप्रसिद्ध लेखक तेजेन्द्र शर्मा, रवि शर्मा एवं डॉ. नंदिता साहू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की।
महक चंदेल सुपुत्री अनिल चंदेल जिनका परिवार शिमला से है ने अपनी मां द्वारा लिखी कविता सुनाई।
कविता में एक ब्रिटिश-भारतीय होने के संघर्ष का वर्णन किया गया है और भारत में हो रहे प्रगतिशील परिवर्तनों और भारत के प्रति दुनिया के दृष्टिकोण को दर्शाया गया है।
उपस्थित सभी लोगों ने महक की उसके स्पष्ट भाषण और मंच पर आत्मविश्वास की सराहना की।
ज्ञान शर्मा ने इस आश्वासन के साथ कार्यक्रम समाप्त किया कि उनकी टीम ऐसे और भी कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।