बिलासपुर,
जिला बिलासपुर में स्क्रब टायफस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं गत जुलाई माह 2023 से अब तक 1042 व्यक्तियों का टेस्ट करवाया गया जिसमें से 104 लोग स्क्रब टायफस पॉजिटिव आए हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ प्रवीण कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में इस वक्त मक्की की कटाई जोरों पर है जिसको देखते हुए जिला वासियों को एतिहात बरतने की जरूरत है क्योंकि स्क्रब टायफस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
स्क्रब टाइफस के लक्षण
यह रोग खेतों, झाड़ियां व घास में रहने वाले चूहों पर पनपने वाले सक्रमित पिस्सुओ के काटने से फैलता है। इसमें तेज बुखार,जोड़ों में दर्द ,शरीर में अकड़न, तथा कई बार गर्दन, बाजू के नीचे तथा कूल्ले के ऊपर गिल्टिया हो जाती हैं।स्क्रब टाइफस की चपेट में आने से बुखार 104 डिग्री तक हो जाता है। डेंगू की तरह ही इस रोग से पीड़ित व्यक्ति में प्लेटलेट्स गिरती हैं।
स्क्रब टाइफस से बचाव
स्क्रब टाइफस से बचने के लिए घर के आसपास घास, खरपतवार उगने न दे। खेतों व झाड़ियां में काम करते समय पूरा शरीर ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि शरीर की साफ का ध्यान रखें घर के आसपास का वातावरण साफ रखें। घर के अंदर और आसपास कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।