सैंज/कुल्लू,
सैंज घाटी के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय सिहण को स्थानीय पंचायत देऊरीधार के प्रधान भगत राम आजाद ने विद्यालय के लिए सोफा सेट, टाट पट्टी, दरी, एंप्लीफायर व स्टूल आदि स्कूल हेतु महत्वपूर्ण वस्तुएं भेंट की। विद्यालय के मुख्य अध्यापक नरेश धीमान का कहना है कि विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय में आवश्यक वस्तुओं की कमी को लेकर चर्चा हुई थी । इस कमी को पूरा करने का वादा पंचायत प्रधान ने किया था ।आज वह वादा पूरा किया गया। विद्यालय के मुख्याध्यापक व स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर व सदस्य नीमत राम , तापे राम, जयवंती ,निर्मला देवी आदि ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से पंचायत प्रधान का इस पुनीत कार्य के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया है और भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की कामना की है। साथ ही पंचायत प्रधान का कहना है कि वे विद्यालय के लिए भविष्य में भी पूरा सहयोग करेंगे। पंचायत प्रधान के साथ विद्यालय में सिहण वार्ड सदस्या पिंगला देवी, न्यूली वार्ड सदस्य भगत राम, तुंघ वार्ड सदस्या निर्मला देवी तथा समाजसेवी मोहित आदि मौजूद रहे।