आनी ,
शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल जगतखाना में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया , जिसमें स्कूल प्रबंधिका मधु नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इसमें सातवीं से दसवीं कक्षा के बच्चों ने अलग.अलग तरह के मॉडल को प्रदर्शित किया और उनके बारे में जानकारी दी । मॉडल के माध्यम से बच्चों ने विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन के बारे में जानकारी दी और साथ ही यह भी जानकारी दी कि हम आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में कैसे उन्नति कर सकते हैं । इसमें दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान मनीष ठाकुर वरुण नेगी । द्वितीय स्थान प्राची , एकचिता और शर्मिला ने प्राप्त किया। नवीं कक्षा में प्रथम स्थान दिव्यांशी राणाए कनिका दिव्यांशी जोकटा साहिरा और द्वितीय स्थान आरब जोकटा ने प्राप्त किया । आठवीं कक्षा के प्रथम स्थान पर जयजलीन व समृद्धि और द्वितीय स्थान खुशी यामिनी अंशिता जोकटा ने हासिल किया। सातवीं कक्षा में प्रथम जैनिस एंजेल सोनाक्षी और द्वितीय स्थान अन्वेष नेगी ने प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिका वर्ग शामिल थे। स्कूल के प्रधानाचार्य एच एल नागटा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अध्यापक वर्ग में राकेश ठाकुर वंदना रांझा प्रीतिए लताए ममताए बबली ठाकुरए प्रमिलाए सपनाए प्रियंका संदीप लता रोहिणी बबली बलबीर और रेखा शामिल थे।