शिमला,
हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषायी अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने आज से शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित आठवीं कक्षा की परीक्षा में हिन्दी विषय से हटाए गए अध्याय में से प्रश्न पत्र में डाले गए 14अंकों के प्रश्न पूछे जाने का मामला स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव से उठाया।
आज से शीतकालीन विद्यालय में स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठवीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।इस संदर्भ में आज हिन्दी विषय की परीक्षा थी। लेकिन परीक्षा के दौरान विद्यार्थी प्रश्न पत्र को देखकर हैरान हो गए कि जो प्रश्न परीक्षा प्रश्न पत्र में पूछे गए उनमें से कुल चौदह अंको के प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर थे।अर्थात जिन अध्याय को पाठ्यक्रम से हटाया गया ये प्रश्न उन अध्याय से थे।
इस संदर्भ में जैसे की अध्यापकों द्वारा मामला राजकीय भाषायी अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, महासचिव अर्जुन सिंह, राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा शर्मा और संघ के संस्थापक नरेन्द्र कुमार शर्मा के ध्यान में आया वैसे ही राजकीय भाषायी अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने सचिव शिक्षा बोर्ड से दूरभाष के माध्यम से संपर्क स्थापित किया। जिस पर सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड ने संघ के राज्य अध्यक्ष से लिखित रूप में इस मामले को भेजने की बात कही।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव ने स्वीकार करते हुए कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो छात्रों की बेहतरी के लिए अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे।
संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने भी सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड से मांग की है कि इस बाबत यथाशीघ्र अपना शुद्धिकरण प्रदान करें।चूंकि 31 दिसंबर से पूर्व अंतिम परीक्षा परिणाम भी तैयार किया जाना है।