शिमला,
हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषाई अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज ठाकुर, सचिव अर्जुन सिंह,महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा देवी ,संस्थापक नरेन्द्र कुमार शर्मा,संयोजक धनवीर सिंह तथा सभी जिलों के प्रधानों और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ - साथ शिक्षा विभाग से मांग की है कि हाल ही में प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने स्थानान्तरण नीति में जो बदलाव करते हुए शिक्षकों के स्टे तोड़ने का दायरा 30 किलोमीटर की दूरी के आधार पर तय किया है ,उसका भाषाई अध्यापक संघ स्वागत करता है। पर हिमाचल की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण और शहरी इलाके में यह व्यवस्था एक जैसी न कर के अलग अलग की जानी चाहिए। हेमराज ठाकुर ने बताया कि पूर्व में वीरभद्र सरकार में भी यह व्यवस्था ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे 15 तथा 20 किलोमीटर की दूरी के आधार पर मानकीकृत की गई थी तो अब भी सरकार को इस सन्दर्भ में पुनर्विचार करके अब यह दायरा 20और 30 किलोमीटर की दूरी पर निर्धारित करना चाहिए।हेमराज ठाकुर ने बताया कि संघ को पूरी उम्मीद है कि विभाग और सरकार इस मामले में जरूर पुनर्विचार करेगी।