शिमला,
हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला के रोटारैक्ट क्लब ने रोटरी शिमला मिडटाउन और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसी) के सहयोग से 9.12.2023 को विश्वविद्यालय परिसर में एक बेहद सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में रोटरी शिमला मिडटाउन के सचिव श्री रविकांत जैन, हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एस.एस. जसवाल, रोटारैक्ट क्लब, हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के डॉ. हरि चंद ठाकुर सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई। शिमला, समन्वयक, अध्यक्ष आक्षी शर्मा, तत्काल पूर्व अध्यक्ष रितिक जिनाटा, महासचिव रोमिल चावला रोटारैक्ट क्लब, एचपीएनएलयू, शिमला की पूरी टीम और आईजीएमसी, शिमला के छह समर्पित डॉक्टरों के साथ। इस प्रतिष्ठित अवसर की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. निष्ठा जसवाल, कुलपति, हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, शिमला थीं।
शिविर को समुदाय से जबरदस्त समर्थन मिला, जैसा कि पिछली पहल की तुलना में दाताओं की बढ़ी हुई संख्या से पता चलता है, जो 105 रक्त दाताओं की महान ऊंचाई तक पहुंच गया। आयोजकों, प्रायोजकों और समुदाय का सामूहिक प्रयास स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने के महान उद्देश्य के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
रोटारैक्ट क्लब इस महत्वपूर्ण पहल की सफलता में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, प्रायोजकों और स्वयंसेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इस तरह के आयोजन न केवल सामुदायिक संबंधों को मजबूत करते हैं बल्कि रक्तदान की मौजूदा आवश्यकता को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।