हमीरपुर ,
हिमाचल प्रदेश आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की बैठक बमसन इकाई की प्रधान सरोज ठाकुर की अध्यक्षता में टौणी देवी मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश के विभिन्न भागों से आई हुई लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सरोज ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 18 हजार आंगनवाडी व 18 हजार सहायिकाएं कार्यरत हैं व समाज में अपनी सेवाओं के माध्यम से जुडे है व समाज हमारा हितग्रही है । उन्होनें बैठक के माध्यम से प्रदेश की सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से अहवान किया कि अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना आवश्यक है और ऐसे संगठन की आवश्यकता है जो उनके हित की बात सरकार के समक्ष रख सके । उन्होनें कहा कि हिमाचल प्रदेश आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ अब किसी राजनैतिक या गैर राजनैतिक संगठन से सम्बद्द नहीं होगा तथा केवल मुद्दों के आधार पर ही सर्मथन या विरोध करेगा । यह संघ सरकार के साथ वेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अपनी मांगो को सरकार के समक्ष रखेगा । उन्होंने कहा कि संघ का मक़सद सरकार के कार्यक्रमों को निप्ठा एंव सर्मपण के भाव से जनता तक तक पहुंचा कर उसकी सेवा करना है तथा कार्य की महता को स्थापित करते हुए सरकार से वेहतर एंव सुविधाओं की मांग करना होगा । बैठक में जिला कांगडा से वृत देहरा की आंगनवाडी कार्यकर्ता रंजू मिन्हास , चंचला कुमारी ख् सपना कुमारी जिला हमीरपुर वृत की पूनम , उपमा , कल्पना , आाषा व रजनी व टौणी देवी के सभी वृतों की आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित रही ।