सोलन,
मैसर्ज जी-4 सिक्योर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटिड गुड़गांव हरियाणा में 800 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ने निर्मल शर्मा ने आज यहां दी।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इन पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार 24 जनवरी, 2019 को उपरोजगार कार्यालय नालागढ़ में प्रातः 10.00 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं उतीर्ण रखी गई है। आयु सीमा 19 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार सभी अनिवार्य दस्तावेजांे सहित 24 जनवरी, 2019 को प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।