जोगिंद्रनगर,
नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के ईएनटी विभाग में उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों को अब कान का पर्दा बदलने की सर्जरी का लाभ भी मिलेगा। इसके लिए उपकरणों की बढ़ोतरी के प्रयास विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शुरू कर दिए हैं। नाक की सामान्य सर्जरी ईएनटी विभाग में पहले से ही हो रही है। अब कान का पर्दा की सर्जरी का लाभ भी इसी अस्पताल में मिलेगा।अस्पताल में उपकरणों के अभाव के चलते मरीजों को कान के पर्दे बदलने के लिए नेरचौक व टांडा अस्पताल में चक्कर काटने पड़ते थे। कान के रोगों का उपचार उपमंडलीय अस्पताल में बीते दो सालों से हो रहा है, लेकिन पर्दा बदलने की सर्जरी के लिए उपकरणों का अभाव था। नए साल से मरीजों के कान का पर्दा बदलने की सर्जरी शुरू करने के लिए उपकरण शामिल किए जा रहे हैं। योरोटोन, ऑडियोमेट्री की सुविधा उपलब्ध होते ही कम सुनाई देने वाले मरीजों का उपचार भी शुरू होगा।
ईएनटी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. ऋषभ ने बताया कि मौजूदा समय में अस्पताल के ईएनटी विभाग में कान, गले और नाक की बीमारियों की जांच दूरबीन से की जा रही है। इन तीनों रोगों का उपचार भी ईएनटी विभाग में हो रहा है।
हड्डी रोगों के उपचार की भी मिलेगी सुविधा
नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में हर्निया, पत्थरी के मरीजों की शल्य चिकित्सा हो रही है। जल्द ही हड्डी रोग के ऑपरेशन भी शुरू होगें। सोमवार को अस्पताल के एसएमओ डाॅ. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि उपमंडलीय अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति के आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिए हैं। ऐसे में हड्डी रोग के मरीजों का उपचार भी इसी अस्पताल में शुरू होगा।
नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में मरीजों को यथासंभव सुविधाओं और संसाधनों का लाभ दिलाने के प्रयास जारी हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रिक्त चल रहे अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों की पूर्ति भी जल्द कर दी जाएगी।