मंडी,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक और राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला धंग्यारा जिला मण्डी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संतोष कुमार उप प्रधान ग्राम पंचायत लोट और एस एम सी प्रधान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुरारी लाल राणा उप प्रधान ग्राम पंचायत धिश्ती ,गुलशन कुमार वार्ड पंच भलोठी,नरेंद्र कुमार वार्ड पंच चतरूहण, बोधराज, खेम सिंह, जोधवीर सिंह, और यशवंत सिंह एस एम सी सदस्य विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पाठशाला के प्रधानाचार्य बेली राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह को पाठशाला की पारम्परिक रीत से मनाया गया। इस अवसर पर सत्र 2022- 2023 के शैक्षिक स्तर पर उत्कृष्ट रहे छात्र - छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा उनकी उपलब्धि के लिए नवाजा गया ।
इसके साथ - साथ सत्र 2023-2024 के लिए पाठशाला में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में विशेष योगदान देने वाले छात्र - छात्राओं को उनकी उपलब्धियों और कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बच्चों को उसके लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।उन्होंने प्रधानाचार्य द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन में पाठशाला की उठाई गई समस्याओं को संजीदगी से लेने की वचनबद्धता दोहराई।उन्होंने इस आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र - छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए अपनी ओर से रू इक्यावन सौ की राशि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र - छात्राओं और रु 500 की राशि प्राथमिक स्तर के छात्र- छात्राओं को प्रदान की और पाठशाला के विकास के लिए रू एक लाख की घोषणा विधायक नाचन के सौजन्य से की।