आनी,
आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा द्वारा प्राथमिक पाठशाला कराणा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीणों का बीपी. शुगर और एचबी की निशुल्क जाँच की गई। आयुष चिकत्सा अधिकारी डॉक्टर ललित ठाकुर ने बताया कि आयुष वेलनेस सेंटर के तहत क्षेत्र के सभी गाँव में ग्रामीणों व छात्रों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच की जाती है। जिसके तहत इस शिविर में 53 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जाँच की गई है। जबकि योग शिक्षक जीवानंद ने योग की विधियों से शरीर को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए। ग्रामीण सुविधा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं । इस शिविर में आयुष फार्मेसी अधिकारी हेमराज ठाकुर. निहाल.आशा कार्यकर्ता वीना शर्मा . मँजू ठाकुर तथा योग शिक्षक जीवा नंद मौजूद रहे।