आनी,
आनी की सचेत संस्था ने शुक्रवार की अपने12वें स्थापना दिवस के मौक़े पर 11वां रक्तदान एवं अंगदान प्रेरणा शिविर लगाया। जिसमें आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम के डॉक्टर साहिल शर्मा. नवीन सूद. कामेश्वर ठाकुर
रूप लाल शर्मा. दिवाकर. सीएल कश्यप.प्रकाश और विजय के अलावा स्वयंसेवी राम सिंह ठाकुर ललित शर्मा
स्नेहलता ठाकुर आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
शिविर में क्षेत्र के 174 रक्तदानी पहुंचे. जिनमें से 160 लोग सफलतापूर्वक रक्तदान कर पाए। वहीं सचेत संस्था द्वारा 2016 से मरणोपरांत अंगदान को लेकर चलाई जा रही प्रेरित करने की मुहिम से प्रेरित होकर इस वर्ष एक व्यक्ति ने मरणोंपरांत देहदान और 3 लोगों ने मरणोपरांत अंगदान का फॉर्म भरकर प्रण लिया।
इस शिविर को सफल बनाने में टीम सचेत के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान. प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र गुप्ता. सचिव गौरव मल्होत्रा. कोषाध्यक्ष गुड्डू ब्रह्मचारी. चमन शर्मा. लाल सिंह ठाकुर. अनूप शर्मा. सेना ठाकुर तथा डीवेन ठाकुर के अलावा डिग्री कॉलेज आनी के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर अंशिका और अंकित. अंडर ऑफिसर सेविन और हेमराज. कॉर्पोरल करुणा. आरती और सलीम. कैडेट निधी शर्मा ने अपना भरपूर सहयोग दिया।