आनी,
आयुष विभाग के तत्वाधान में आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा में वृद्वावस्था जन्य रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोगियों के बीपी. शुगर सहित अन्य रोगों की जांच की गई और सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया और आयुर्वेद देवता धनवंतरी के आगे पुष्प अर्पित कर सभी को निरोग रहने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पंचायत वार्ड सदस्य देवेन्द्र शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत हुए। उन्होंने आयुष विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे निशुल्क शिविरों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस तरह का शिविर लगाने के घर द्वार फायदे हो रहे हैं।
वहीं शिविर में विभाग से डाॅ. ललीत और डाॅ. सुष्मिता मून ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बीपी के मरीजों की संख्या बहुत है। उन्होंने लोगों से उपयुक्त आहार .परहेज और नियमित व्यायाम करने की अपील की है। डाॅ. ललीत ने बताया कि 82 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई है।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य देवेन्द्र शर्मा.डाॅ.ललीत.डाॅ. सुष्मिता मून. मुख्य फार्मेसी अधिकारी खेमचंद. आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी हेमराज. योगा शिक्षक जीवानंद और शिक्षिका रंजना. निहाल चंद मौजूद रहे।