नेरवा,
न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लाइज असोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक 30 जून को सोलन में आयोजित होगी,जिसमे सभी जिलों व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे ! बैठक में विभिन्न विषयों पर मंथन किया जाएगा व कर्मचारियों की मांगों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी ! यह जानकारी देते हुए जिला शिमला एनपीएस के उपाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों को लाभ प्रदान करे ! उन्हों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीसीए वर्षों से संघर्ष कर रहा है,परन्तु प्रदेश सरकार इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रही है ! बंगाल सरकार अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दे सकती है तो हिमाचल सरका क्यों नहीं ! हिमाचल प्रदेश का ऐसा पहला राज्य है जिस ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद की है ! उन्हों ने कहा कि सोलन में आयोजित होने वाली बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के लिए कठोर कदम उठाने हेतु रणनीति तैयार की जाएगी !