कुल्लू,
आनी और मंडी सिराज के आराध्य देवता अनंत बालू नाग जी पूरे लाव - लश्कर के साथ अपने हजारों हरियानों संग दो सप्ताह बाह्य सिराज आनी के दौरे पर हैं। सभी देवालु अनंत बालू नाग जी के दौरे को लेकर बहुत उत्साहित नजर आए। बाह्य सिराज मे पहुंचने पर देवता जी का पांरपारिक रूप फूल,धूप से स्वागत किया गया।अनंत बालू नाग जी की दिव्य पवित्र स्थली बालौ प्रसिद्ध तिर्थ स्थान है, तथा उनका मंदिर मंडी और कुल्लू दोंनो जगह पर स्तिथ है। अनंत बालू नाग जी बलराम के अवतार माने जाते हैं । सोमवार को अनंत बालू नाग जी खन्नी पंचायत के गागनी गांब मे पहुंच चुके हैं, वंहा पर लोगों ने देवता जी को मन्नत अनुसार जाच (देऊली) रखी हुई है