शिमला,
कोरोना संकट के बीच मडावग स्थित गोगटा लोकमित्र केंद्र एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है ! लोक मित्र केंद्र के संचालक बालम गोगटा ना केवल प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं,बल्कि लोगों को इस महामारी के साथ साथ अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं ! बालम गोगटा ने एक विशेष बात चीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश और भारत ही नहीं पूरा देश इस समय एक बड़े संकट से जूझ रहा है ! भारत सरकार और प्रदेश सरकार भी दो महीने के लॉक डाउन के बाद इस महामारी से नहीं उबर पाई है ! देश और प्रदेश की सरकारें जो भी कर सकती थी वह सब किया जा चूका है ! अब मजबूरन लॉक डाउन को धीरे धीरे अनलॉक किया जा सकता है ऐसे में केवल हमें ही अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी और इस जानलेवा वायरस को मात देने के लिए आवश्यक एहतियात बरतनी होगी ! गोगटा ने प्रति वर्ष आगजनी और अन्य प्राकृतिक विपदाओं से होने वाली निजी व सरकारी संपत्ति की क्षति पर भी गहन चिंता व्यक्त की है ! उन्हों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हर वर्ष में करोडो की सम्पति आग की भेंट चढ जाती है केवल मकान ही नही जलते बल्कि आपकी वषों से जमा समान और उससे जुडी यादे भी नष्ट हो जाती है जान माल का नुकसान की भरपाई करना कठिन हो जाता है और प्रियजनों को खोने का गम एक रिस्ते जखम की तरह दुःख दे जाता है ! करोडो रूपये खर्च करके एक इंसान अपने परिवार के लिए घर का निर्माण करता है,परन्तु थोड़ी सी लापरवाही के कारण वह जीवन भर की कमाई से बनाई गई इस संपत्ति से हाथ धो बैठता हैं ! यदि मकान बनाने के बाद उसमे अग्निशामक यंत्र लगाए जाएँ तो कम से कम आगजनी की होने वाली आकस्मिक घटनाओं से तो बचा ही जा सकता है ! यह अग्निशामक यंत्र लकड़ी,कागज,की आग के लिए पेट्रोल,पेंट,सिप्रिट,तेल की आग के लिए ज्वलनशील द्रव्य में लगी आग को नियंत्रित कर सकता है ! गोगटा ने बताया कि उनके लोकमित्र केंद्र मडावग में यह यंत्र पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसे ऑन लाइन आर्डर पर लगाया जा रहा है, जिसे भी यह यंत्र अपने घर में स्थापित करना हो वह लोकमित्र केंद्र मडावग के संपर्क नंबर 8894462758 पर संपर्क करें ! अग्निशामक यंत्र को अनुभवी इंजीनियर के माध्यम से घर में लगाया जाएगा ! इस यंत्र को लगाने के लिए नेरवा स्थित हमारी शाखा के मोबाइल नंबर 7650050322 पर भी संपर्क किया जा सकता है ! बालम गोगटा ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना संकट के बीच बिना किसी ठोस कारण बाजारों का रुख ना करें एवं स्वयं को सुरक्षित रखें तथा किसी भी तरह की ऑन लाइन सुविधा के लिए उपरोक्त संपर्क सूत्रों पर संपर्क करें !