हिमालयन अपडेट पटल की नई पहल : कथा-संसार
शिमला,
देश की प्रतिष्ठित संस्था हिमालयन अपडेट समाचार पत्र एवं साहित्य संगीत कला संगम ने अपने पटल पर ऑनलाइन कार्यक्रम के अंतर्गत नई पहल ‘कथा संसार का प्रथम एपिसोड’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटल के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं कार्यक्रम के आयोजक प्रसिद्ध शिक्षाविद, लेखक शिमला, हिमाचल प्रदेश से अनिल जम्वाल ने लघुकथा की दुनिया और साहित्य की सेवा के प्रति अपनी और पटल के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की प्रतिबद्धता को दोहराया एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है हिंदी भाषा को समृद्ध बनाना एवं अपनी संस्कृति और सभ्यता का निर्वहन करना। जिससे हमारी आने वाली भावी पीढ़ियाँ अधिकाधिक लाभान्वित हो सके। इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं लेखिका हिमाचल से दीप्ति सारस्वत ‘प्रतिमा’ ने किया। संचालिका महोदया ने हिमाचल के वरिष्ठ कवि, साहित्यकार और कथाकार रणजोध सिंह और पटियाला के वरिष्ठ कथाकार हरदीप सबरवाल दोनों अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दोनों ही कथाकारों ने अपनी-अपनी अप्रतिम लघुकथा को सुनाकर दर्शकों का हृदय मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालयन अपडेट पटल अख़बार की प्रबन्ध संपादक झारखंड से सीमा सिंहा ‘मैत्री’ जी ने किया।