शिमला,
हाल ही में देव भूमि हिम कला मंच शिमला का कार्यक्रम काली बाड़ी हाल मेंआयोजित हुआ
जिसमे सक्षम ठाकुर के योगा करके सब देखने वालो का मन जीत लिया।
सक्षम ने हिमालयन अपडेट से बातचीत करते हुए बताया कि योगा का शौक उन्हे बच्चों को देख कर ही हुआ! अभी योगा करते हुए उन्हे कुछ ही महीने हुए है अभी वह योगा सीख ही रहा है।
इस कार्यक्रम में सक्षम के माता मोनू ठाकुर व पिता रमन आए थे और वे चाहते है की उनका बेटा योगा में अपना व हिमाचल का नाम रौशन करें।
उसका प्रदर्शन व मेहनत देख कर उसका नाम योगा बॉय ऑफ हिमाचल रखा गया ।
इस शो को देखने के लिए खाश कर उसकी दादी भी आयी हुई थी।
देवभूमि हिम कला मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहता है कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा बाहर आए और वह प्रदेश और देश तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना अपने परिवार का और हिमाचल का नाम रोशन करें।