चौपाल,
कुपवी के धार चांदना में हुए दर्दनाक हादसे में काल के गाल में समाने वाले मेघ राज को मौत नाटकीय अंदाज में अपनी ओर खींच कर ले गई । कार हादसे का शिकार हुए पाँचों लोग बाग़ गाँव में एक शादी समारोह में भाग लेकर अपने गाँव धार चांदना की तरफ आ रहे थे । हादसे में घायल चारों लोग हादसाग्रस्त आल्टो के-10 कार में बैठे थे,जबकि मृतक मेघ राज अपने मित्र बिट्टू राणा की गाड़ी में सवार था । दोनों गाड़ियां साथ साथ आगे पीछे चल रही थी एवं जब यह खड़काई नामक स्थान पर पंहुची तो बिट्टू ने पानी पीने के लिए गाड़ी रोक दी । इस दौरान मेघ राज बिट्टू की गाड़े से उतरकर दूसरी गाड़ी में सवार हो गया एवं यह गाड़ी आगे निकल गई । कुछ समय बाद बिट्टू भी अपनी गाडी लेकर धार चांदना की तरफ निकल गया । जब यह लोग करीब दो किलोमीटर आगे पंहुचे तो इन्हें फोन पर आगे जा रही कार के दुर्घटनाग्रस्त हो कर सैँजखड़-कुपवी मार्ग पर खड़काई में गिरने की सूचना मिली, यानी कि दो किलोमीटर आगे जाने के बाद धार कैंची से लुढ़क कर कार करीब दो सौ मीटर नीचे वापस खड़काई पंहुच गई थी । कार चला रहे बिट्टू राणा ने बताया कि सूचना मिलने पर जब तक वह दो किलोमीटर वापस खड़काई पंहुचे तब तक स्थानीय लोग कार में फंसे पाँचों लोगों को समीप ही खड़ी जेसीबी की मदद से बाहर निकाल चुके थे,इनमे से मेघ राज दम तोड़ चूका था,जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल थे । बहरहाल इस तरह नाटकीय ढंग के मेघ राज के हादसे का शिकार होने पर पूरे धार चांदना क्षेत्र में शोक की लहर है ।