शिमला,
कोरोना महामारी के इस दौर में जंहा लोग अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं तो वंही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वारियर बनकर अपनी जान की परवाह किये बगैर निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं |ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सूद सभा शिमला के सदस्य व् कनलोग मोक्ष धाम के समन्वयक संदीप सूद ने दरअसल संदीप सूद कनलोग में कोरोना के कारण काल का ग्रास बन चुके मृतकों का दाह संस्कार करने का कार्य कर रहे हैं तो वंही लावारिस अस्थियों को अपने खर्चे पर हरिद्वार ले जाकर माँ गंगा में प्रवाहित करते हैं | वंही उन्होंने कनलोग मोक्ष धाम में कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का भी पूर्णतया पालन किये जाने की भी बात कही |