शिमला,
देश भर पर कोरोना का कहर जारी है। हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है और देश डर के साए में है। इस मुश्किल वक्त में जब अपने अपनों का साथ छोड़ रहे हैं। अंतिम समय में अपने से मिलने से गुरेज़ कर रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में एक बेटी अपनी मां के साथ कोरोना से जंग लड़ने के लिए मैदान में उतर गई है। मीनाक्षी नाम की ये युवती PHC संजौली में कार्यरत अपनी माँ के साथ फ्री में सेवा दे रही है
पीएचसी संजौली में तैनात फीमेल हेल्थ वर्कर अनिता वर्मा वैक्सीनशन में ड्यूटी दे रही हैं। लेकिन उनकी बेटी मीनाक्षी भी फ़्री में इस काम में अपनी मां का हाथ बंटा रही हैं।हिमाचल में स्वास्थ्य कर्मियों का टोटा है। ऐसे में फार्मा का कोर्स कर चुकी अनीता वर्मा की बेटी मीनाक्षी भी सेवाएं दे रही हैं। मीनाक्षी ने
बताया कि उनकी मां से उनको प्रेरणा मिली कि ऐसे कठिन वक़्त में लोगों की सेवा की जाए। पिछले एक माह से जब से वैक्सीनशन लगाने के लिए लोगों की लाइन लग रही है। ऐसे में उन्होंने अपनी मां की सहायता के साथ साथ लोगों की सेवा का जिम्मा उठाया है। जब तक हालात सामान्य नहीं होते वह ये सेवा करने को तैयार हैं।