हमीरपुर,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रायोजित उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय संकल्प शिविर के निर्णय के अंतर्गत आज जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के तत्वाधान में नव चिंतन संकल्प शिविर के नाम से पार्टी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला जिला कांग्रेस कार्यालय हमीरपुर में आयोजित की गई । इस आयोजन में जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने करते हुए अपने संबोधन में संबंधित ब्लॉक अध्यक्षों को शीघ्र अति शीघ्र बूथ कमेटियों की विस्तृत सूचना जिला व प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए। बीएलए की सूची संबंधित चुनाव कार्यालय में तुरंत जमा करवाने के आदेश भी दिए। उदयपुर संकल्प शिविर के निर्णय अनुसार संगठनात्मक सुलभता के लिए बूथ कमेटियों के ग्रुप बनाकर हर विधानसभा क्षेत्र में मंडल समितियों के शीघ्र संरचना करने के लिए कहा गया।
जिलाध्यक्ष ने चुनाव के समय पार्टी कार्यकर्ताओं के काम आने वाले कई टिप्स उपस्थित सदस्यों को दिए। उनके अनुसार शीघ्र ही भाजपा की जन विरोधी कार्य प्रणाली साक्ष्य पूर्ण प्रिंट मेटेरियल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता करेंगे।
प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और पार्टी टिकटआर्थियो को कहा कि यह पार्टी हाईकमान का विषय है। इंद्रदत्त लखनपाल ने पार्टी में अनुशासन लाने पर बल दिया । बूथ में कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय होना पड़ेगा । पूर्व विधायक गण अनीता वर्मा और कुलदीप पठानिया ने संगठन में एकजुट होकर चुनाव में सफलता हासिल करने की बात कही । इस आयोजन में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों तेज नाथ तेज, शहंशाह , सुदर्शन शर्मा, सुरजीत सिंह, पुरुषोत्तम कालिया, डॉ रतन डोगरा , पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर , अजय शर्मा , पंकज मिन्हास , मनोज मनु , होशियार सिंह, रमेश चंद्र, कैप्टन ज्योति प्रकाश ,सुरेश पटियाल, विजय बनयाल ,रजत राणा , अखिलेश चौधरी व अन्य सदस्य हाजिर रहे ।