रामपुर बुशहर ,
रामपुर बुशहर वार्ड 408 के तहत सिवरेज का रिसाव का पिछले पिछले एक महीने से हो रहा है। जिसके कारण इस पहाडी पर बने मकानों को खतरा बना हुआ है। आपको बताते चलें पहले भी इसी रिसाव के कारण इस स्थान पर लैंड स्लाईड हो चुका है तथा इसका मलवा NH 5 पर गिर चुका है परन्तु इस बारे जल आपूर्ति विभाग द्वारा अभी भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द इस समस्या से निजाद दिलाया जाए। अन्यथा की कोई बड़ी घटना न घटित हो जाए।